गुना।जिले की कुंभराज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने साढ़े तीन क्विंटल डोडा चूरा बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने ईटीवी भारत को बताया की मुखबिर से सूचना मिली थी की एक पिकअप वाहन समेत दो मोटरसाइकिल से कुछ आरोपी, साढ़े तीन क्विंटल डोडा चूरा की तस्करी करके आ रहे हैं. जिसके बाद कुंभराज पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही डोडा चूरा भी बरामद किया.
साढ़े तीन क्विंटल डोडा चूरा पुलिस ने किया बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार - 6 accused arrested
गुना की कुंभराज पुलिस ने साढ़े तीन क्विंटल डोडा चूरा सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डोडा चूरा की कीमत 22 लाख रुपए बताई जा रही है.
साड़े तीन क्विंटल डोडा चूरा समेत 6 आरोपी गिरफ्तार
दरअसल कुंभराज थाना क्षेत्र में लंबे समय से नशे की तस्करी की शिकायतें पुलिस अधीक्षक को मिल रही थी, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने साढ़े तीन क्विंटल डोडा चूरा समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डोडा चूरा की कीमत 22 लाख रुपए बताई जा रही, वहीं सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है इससे पहले वे कहां-कहां डोडा चूरा की सप्लाई कर चुके हैं.