मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर: रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई - लोकायुक्त पुलिस

श्योपुर में लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पटवारी सुशील सिंह तोमर आदिवासी विकासखंड कराहल क्षेत्र के ग्राम कुराचोर में पदस्थ है, जाति प्रमाण पत्र बनाने के एवज में फरियादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Oct 12, 2020, 10:31 PM IST

Updated : Oct 12, 2020, 10:54 PM IST

श्योपुर।ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए, रिश्वत मांगने वाले आरोपी पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी पटवारी सुशील सिंह तोमर आदिवासी विकासखंड कराहल क्षेत्र के हल्का क्रमांक- 25 के बांसेड़ ग्राम कुराचोर में पदस्थ है. जो जाति प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर फरियादी शिशुपाल आदिवासी से कराहल तहसील कार्यालय में 5 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था, लोकायुक्त से शिकायत के बाद पुलिस ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि, आरोपी पटवारी सुशील सिंह तोमर रिश्वत के बिना कोई काम नहीं करता था. जब फरियादी शिशुपाल आदिवासी अपनी बेटियों का जाति प्रमाणपत्र बनवाने पहुंचा, तो पटवारी ने उनसे 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. बाद में 7 हजार रुपए पर सौदा तय हुआ, फरियादी ने 2 हजार रुपए मौके पर दिए, और 5 हजार रुपए की राशि जाति प्रमाण पत्रों पर हस्ताक्षर होने के बाद देने को कहा, जिसके बाद फरियादी 30 सितंबर को ग्वालियर लोकायुक्त कार्यालय पहुंचा और मामले की शिकायत की.

इसके बाद फरियादी लगातार आरोपी पटवारी से फोन पर संपर्क में रहा. सोमवार को लोकायुक्त पुलिस द्वारा दिए गए पावडर लगे नोट लेकर फरियादी तहसील कार्यालय पहुंच गया. जहां आरोपी ने जैसे ही रिश्वत ली, वैसे ही ताक में बैठी लोकायुक्त पुलिस टीम ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया, हाथ धुलाने पर पानी का रंग लाल हो गया. जिसे लेकर लोकायुक्त टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 12, 2020, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details