गुना। चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है. एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, चाचौड़ा को जिला बनाने की मुहिम उनके द्वारा चलाई जा रही है. जिसके लिए कुछ दिन पहले उन्होंने पदयात्रा कर कामखेड़ा बालाजी को अर्जी दी थी. सीएम कमलनाथ ने उन्हें वचन भी दिया था कि जल्द ही चाचौड़ा को जिला बनाया जाएगा. जिस पर कुछ दिन कागजी कार्रवाई चलाई गई, लेकिन फिर वो थम गई. बजट की कमी को इसके पीछे वजह बताया गया. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि बजट को है, लेकिन सरकारी खर्च बढ़ गया है
हवाई जहाज खरीदने के पैसे हैं, लेकिन चाचौड़ा को जिला बनाने के नहीं- लक्ष्मण सिंह - कमलनाथ सरकार
चाचौड़ा विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान अपनी ही सरकार पर हमला बोलते नजर आए, उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार के पास हवाई जहाज खरीदने के लिए पैसे हैं, लेकिन चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए नहीं.
विधायक लक्ष्मण सिंह ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'बजट नहीं है, तो हवाई जहाज खरीदने के लिए पैसे कहां से आ रहे हैं. दो हवाई जहाज और दो हेलीकॉप्टर खरीदने में 150 करोड़ रुपए खर्च होते हैं, इसकी क्या आवश्यकता है'. दिल्ली दौरे का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि वहां का सीएम हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर से नहीं घूमता है और उससे जो पैसा बचता है, उससे निराश्रित पेंशन 3 हजार रूपये महीने दी जाती है. लेकिन मध्यप्रदेश में एक हजार का वादा किया था और 6 सौ रूपये दिए जा रहे हैं. दिल्ली में मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी दिया जाता है. वहां सरकारी स्कूल प्राइवेट से बेहतर हैं. वहीं यहां स्कूलों में टाट पट्टी पर बच्चे बैठते हैं, फर्नीचर तक नहीं है.
विधायक ने कहा कि, 'सभी को मिलकर सिस्टम को ठीक करना पड़ेगा. मुख्यमंत्री और सरकारें आती-जाती रहेंगी लेकिन यदि सिस्टम ठीक नहीं होगा तो इसी तरह जनता कुछ नहीं कर पाएगी. सिस्टम को ठीक करने के लिए शिक्षित समाज की आवश्यकता है'. विधायक ने सीएम कमलनाथ को उनका वचन याद दिलाते हुए कहा कि जनता से यदि कोई वादा किया है और मुकर गए, तो उन्हें जनता के बीच में दोबारा जाने का अधिकार नहीं है.