गुना। जनवरी 2019 को पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने जब कार्यभार संभाला था, तभी से उन्होंने अपराध में कमी लाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया था, इसी के तहत उन्होंने वारंट तमीली को लेकर नई कार्ययोजना तैयार की. जिसके चलते पुलिस का सूचना तंत्र भी मजबूत हुआ है और पहले की तुलना में अपराध में 60-70 फीसदी तक कमी आई है.
गुना एसपी के इस प्रोजेक्ट से अपराधों में आई कमी, डीजीपी भी कर चुके हैं तारीफ
गुना एसपी के वारंट तामीली प्रोजेक्ट के चलते जिले में अपराधियों की धरपकड़ तेजी से होने लगी है, जिससे पहले की तुलना में अपराधों में कमी आई है. जिसकी तारीफ करते हुए डीजीपी ने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की बात कही है.
गुना एसपी के प्रोजेक्ट से अपराधों में आई कमी
इस प्रोजेक्ट से पुलिस की दस्तक गांव-गांव में बढ़ी है. वहीं अपराधियों के गांव में छिपे होने की जानकारी पर उनकी धरपकड़ भी होने लगी है. भोपाल में आयोजित एक बैठक में डीजीपी ने गुना के वारंट तामीली की प्रशंसा करते हुए इस प्रोजेक्ट को पायलट प्रोजेक्ट माना और पूरे प्रदेश में इसे लागू करने की बात भी कही है.