शिवपुरी/ गुना।भारतीय जनती पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने गुजरात चुनावों में प्रथम चरण की 89 विधानसभाओं में पार्टी को जिताने के लिए केंद्रीय नेताओं तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को लेकर कारपेट बॉम्बिंग मिशन शुरू किया है. इस मिशन के तहत गुना सांसद डॉ. केपी यादव (Guna MP KP Yadav) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी के निर्देश पर सांसद केपी यादव गुजरात में 18 नवंबर से 20 नवंबर तक अपना डेरा जमाएंगें. केपी यादव की अमरेली जिले की धारी विधानसभा जैसी महत्वपूर्ण विधानसभा के साथ इससे लगी अन्य विधानसभाओ पर चुनावी ड्यूटी लगाई है.
भाजपा की कारपेट बॉम्बिंग मिशन, गुना सांसद केपी यादव को मिली बड़ी जिम्मेदारी - शिवपुरी सांसद
भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने गुजरात में कारपेट बॉम्बिंग मिशन के तहत सांसद डॉक्टर के पी यादव (Guna MP KP Yadav) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी के निर्देश पर गुजरात चुनाव के प्रथम चरण के लिए सांसद केपी यादव यादव 18 से 20 नवंबर तक प्रचार करेंगे. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुना में यात्रा निकालते हुए भारत जोड़ो नफरत छोड़ो का नारा लगाया. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा तिलमिला गई है.
Bharat Jodo Yatra MP: यात्रा प्रभारी शोभा ओझा से खास बात, जानें क्या है राहुल गांधी की फिटनेस का राज
यात्रा से भाजपा तिलमिलाई:वहीं दूशरी ओर कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra In MP) जल्द ही मध्यप्रदेश में पहुंचने वाली है. राहुल गांधी की पदयात्रा से पहले कांग्रेसी नेताओं ने जिले भर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिले में यात्रा निकालते हुए भारत जोड़ो नफरत छोड़ो का नारा लगाया. कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा के राज में बेरोजगारी भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप भी लगाए. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा तिलमिला गई है. भाजपा राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराई हुई है. जबसे ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं तब से मूल भाजपाइयों की स्थिति खराब हो गई है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के निजी लोगों की हालत सुधर गई है.