गुना/शिवपुरी।हाई प्रोफाइल आत्माराम पारधी हत्याकांड मामला एक बार फिर सूर्खियों में आ गया है. हत्याकांड का मुख्य आरोपी सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कुशवाहा के घर पर एक बार फिर सीआईडी की टीम ने छापेमारी करते हुए घर के बाहर संपत्ति कुर्की के आदेश चस्पा किए हैं. आरोपी सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह उर्फ दाऊ के निवास पर धारा 302 की कार्रवाई के आदेश भी चस्पा किए गए.
हत्यारोपी के घर संपत्ति कुर्की के आदेश चस्पा: सीआईडी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने ग्वालियर से गुना पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. डीएसपी सतीश चतुर्वेदी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने आत्माराम की हत्या केस में फरार चल रहे सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कुशवाहा के मकान पर दबिश दी. इस दौरान फरार एसआई के घर का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला. थोड़ी देर बाद मकान में मौजूद एक नौकर ने दरवाजा खोला, उसी की मौजूदगी में टीम ने मकान पर नोटिस चस्पा किया. टीम के साथ एसआई आरबी यादव और एएसआई शाकिर अली विशेष रूप से मौजूद थे.
आरोपी के हाजिर नहीं होने पर होगी संपत्ति की कुर्की: डीएसपी सतीश चतुर्वेदी ने बताया कि, "आत्माराम पारदी के केस में फरार आरोपी रामवीर सिंह और रघुराज तोमर के विरुद्ध स्पेशल कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे. जिनकी तामिल न होने से और दोनों आरोपियों के फरार हो जाने से कोर्ट ने धारा 82 का नोटिस जारी किया है. इसमें आरोपियों को हाजिर होने के लिए 40 दिन का समय दिया है. रविवार इस नोटिस की कॉपी कोर्ट, कलेक्टर, एसपी, तहसील, नगरपालिका, पंचायत कार्यालय के सूचना बोर्ड पर और आरोपियों के घर पर चस्पा कर दी गई है. अगर आरोपी 4 मार्च 2023 तक हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी."
Gwalior High Court: कोर्ट ने 'उखाड़े गड़े मुर्दे', पुलिस का बढ़ा सिरदर्द, हाईप्रोफाइल मामले में मिली चेतावनी
आत्माराम की हत्या: डीएसपी ने बताया कि, कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने से आरोपियों के विरुद्ध धारा 195(ए) के तहत भी कार्रवाई की जा रही है. विवेचना में यह सिद्ध हो गया है कि रामवीर थानेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर आत्माराम की हत्या करने के बाद उसके शव को सौंप दिया है. इस आधार पर प्रकरण में धारा 302, 201 और 120बी आईपीसी का इजाफा किया गया है. आरोपी रघु पर 30 हजार का इनाम घोषित है. रामवीर के विरुद्ध इनाम की प्रक्रिया प्रचलित है. स्थानीय पुलिस के सहयोग को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, समय समय पर सहयोग मिलता है.
4 एएनएम निलंबित: शिवपुरी स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बार फिर काम में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 4 एएनएम को निलंबित कर दिया है. वहीं 2 एएनएम सहित 6 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 7 दिन के मानदेय काटने की कार्रवाई भी की गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनमोल पोर्टल ऐप प्रारंभ किया गया है. जिसके माध्यम से गर्भवती महिलाओं के संबंध में जानकारी ऑनलाइन दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जाती है. इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जानकारी संकलित कर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई एवं आगामी योजना बनाने का कार्य करता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनमोल पोर्टल ऐप पर एंट्री न करने वाले कर्मचारियों को पिछले समय कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे. इनमें से कई कर्मचारियों के संतुष्टि पूर्ण प्रति उत्तर प्राप्त न होने पर उनके खिलाफ निलंबन और मानदेय काटने की कार्रवाई की गई है.