गुना। जिले में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय संकल्प शिविर का समापन हुआ. इस शिविर में संघ प्रमुख मोहन भागवत एवं अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख अरुण कुमार समेत क्षेत्रीय अधिकारियों ने युवाओं से राष्ट्र एवं व्यक्तित्व निर्माण के विभिन्न विषयों पर चर्चा की. इस तीन दिवसीय शिविर में मध्य प्रदेश के 16 शासकीय जिलों से कॉलेजों के विद्यार्थी शामिल हुए. ये शिविर संघ के स्वयंसेवकों के साथ गुना के सभी नागरिकों के लिए उत्साह का विषय बना रहा. शिविर में आयोजित प्रदर्शनी एवं शिविर दर्शन के लिए हजारों की संख्या में नगरवासी वीर सावरकर नगर पहुंचे.
समाज के लिए दें अपना जीवन
समापन सत्र में शिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि, युवा आज यहां से ये संकल्प लेकर जाएं, की वो अपना जीवन राष्ट्र एवं समाज के हित में समर्पित करेंगे. उन्होंने युवाओं से आव्हान किया, कि वो व्यक्तिगत स्वार्थ त्याग कर राष्ट्र के उत्थान में सहयोगी बनें, अगर युवा अपने समय का छोटा हिस्सा राष्ट्रहित के काम में लगाने का संकल्प लें, तो भारत विश्वगुरु बनकर उभरेगा.