मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

औषधि विभाग की छापेमार कार्रवाई, मेडिकलों पर मिली अनियमितताएं

गुना में औषधि विभाग की टीम ने शहर के बीनागंज में मेडीकल दुकानों पर छापेमारी की, जिसमें मेडिकल स्टोरों में भारी अनियमिताएं सामने आई हैं.

औषधि विभाग टीम की छापेमार कार्रवाई

By

Published : Aug 21, 2019, 5:49 AM IST

गुना। औषधि विभाग की टीम ने शहर के बीनागंज स्थित मेडीकल स्टोरों पर छापेमार कार्रवाई की इस दौरान टीम को मेडिकलों के हिसाब-किताब में गड़बड़ी मिली. औषधि विभाग की इस कार्रवाई की खबर के बाद मेडीकल संचालकों में हडकंप मच गया, जिसके चलते कई मेडिकल संचालक दुकान बंद कर कार्रवाई से बचते नजर आए.

औषधि विभाग टीम की छापेमार कार्रवाई

निरीक्षण टीम ने सबसे पहले महेश मेडीकल पर छापा मारा जहां जांच के दौरान टीम को मेडिकल से भारी मात्रा में एबिल इंजेक्शन मिले, मेडिकल संचालक की रिकार्ड बुक में इन इंजेक्शनों का कोई जिक्र तक नहीं था. टीम ने मेडिकल संचालक से पूछताछ की तो संचालक इन इंजेक्शनों के बारे में जानकारी नहीं दे पाया.

एसडीएम राजीव समाधिया ने बताया कि औषधि टीम को इलाके तीन मेडिकल शॉप महेश मेडिकल, राज मेडिकल और गोयल मेडिकल पर कई तरह की अनियमिताएं मिलीं. जिसमें मेडिकलों द्वारा बिना पर्चे के नशीली दवाएं देने सहित रिकॉर्ड में गड़बड़ी शामिल थीं. टीम ने तीनों मेडिकल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details