गुना। देवास जिले का एक युवक क्रिकेट टूर्नामेंट में चयन नहीं होने के चलते घर छोड़कर भाग आया. देवास से चलकर वह गुना पहुंचा. इस बात की जानकारी लगते ही कैंट पुलिस ने देवास पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर रेलवे पटरी से उसे पकड़कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
कैंट थाना प्रभारी अवनीत शर्मा ने बताया कि देवास के जयप्रकाश नगर निवासी रंजीत शाह क्रिकेट टूर्नामेंट में चयन न होने से निराश हो गया था. इसके बाद वह घर में पत्र छोड़कर भाग आया. परिजनों ने तत्काल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया. युवक अपने साथ मोबाइल लेकर आया था, जिसकी वजह से उसकी लोकेशन का पता चल सका. वह गुना में था. देवास पुलिस ने गुना पुलिस को लोकेशन की सूचना दी. इसके आधार पर युवक के फोटो के साथ तलाश शुरू कर दी गई. शुक्रवार शाम 5 बजे युवक रेल की पटरियों पर घूमता हुआ नजर आया. कैंट पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दी.