मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लक्ष्मण सिंह ने इंस्पेक्टर को सुनाई खरी- खोटी, थाने में लगा दूंगा 'पुलिस की दुकान' का बोर्ड - लक्ष्मण सिंह चांचौड़ा विधायक

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह का पुलिस अधिकारी को डांट लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो उनके विधानसभा क्षेत्र चांचौड़ा का बताया जा रहा है.

पुलिस इंस्पेक्टर को लक्ष्मण सिंह ने सुनाई खरी खोटी

By

Published : Nov 15, 2019, 8:27 PM IST

गुना। जिले की चांचौड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह का पुलिस अधिकारी को डांट लगाने का वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर से कहते नजर आ रहे हैं कि, अगर ग्रामीण के 11 हजार रुपए वापस नहीं किए तो वे चांचौड़ा पुलिस थाने में "पुलिस की दुकान" का बोर्ड लगा देंगे.

पुलिस इंस्पेक्टर को लक्ष्मण सिंह ने सुनाई खरी खोटी

वीडियो में विधायक का गुस्सा ऐसा है कि, सब इंस्पेक्टर जवाब में यस सर के अलावा कुछ बोल भी नहीं पा रहा है. जनता के बीच बैठकर विधायक ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि अगर ग्रामीण के पैसे नहीं लौटाए, तो उसकी वसूली तुम्हारी तनख्वाह से की जाएगी. इसलिए जल्दी से ग्रामीण के पैसे लौटाए.

विधायक लक्ष्मण सिंह के समर्थक सोशल मीडिया पर कैपेंन चलाकर पहले से ही बीनागंज चौकी में पदस्थ सब इंस्पेक्टर राम शर्मा को हटाने की मांग कर चुके हैं. ऐसे में खुद विधायक का ये वायरल वीडियो पुलिस की कार्यप्रणाली को सवालों को घेरे में खड़ा कर रहा है.

पुलिस अधिकारी पर वसूली का आरोप
बताया जा रहा है किसी पुलिसकर्मी ने किसी मामले में ग्रामीण से 11 हजार रुपए लिए हैं. ग्रामीण ने जब मामले की शिकायत स्थानीय विधायक से की, तो उन्होंने लगे हाथ फोन पर ही पुलिस इंस्पेक्टर को डांटा. हालांकि सब इंस्पेक्टर खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि पैसा उन्होंने नहीं बल्कि किसी आरक्षक ने लिया होगा, जिसके खिलाफ वह खुद कार्रवाई करेंगे.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details