मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीण स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता में मुंबई से आई चीयरलीडर्स

गुना में आयोजित ग्रामीण स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता में आयोजक पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मुंबई से चीयरलीडर्स को चीयर करने के लिए बुलाया. मुंबई से आई चीयरलीडर्स प्रतियोगिता के आकर्षण का केंद्र रही.

By

Published : Feb 19, 2021, 2:16 AM IST

Cheerleaders cheers
चीयरलीडर्स ने किया चियर्स

गुना।संभवत: प्रदेश और देश में यह पहला मौका होगा जब ग्रामीण स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता में चीयरलीडर्स को बुलाया गया. मौका था प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की माताजी स्व. इंदिरा देवी सिसोदिया की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का. प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीती रात शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल में खेला गया. दूधिया रोशनी में खेले गए इस फाइनल मैच में क्रिकेट से ज्यादा आकर्षण का केंद्र मुंबई से आई चीयरलीडर्स रहीं.

अतिथियों ने की बल्लेबाजी
  • फतेहगढ़ और म्याना के बीच हुआ फाइनल

फाइनल मैच फतेहगढ़ और म्याना के बीच खेला गया. देर रात तक चले मैच में म्याना ने जीत दर्ज कर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया. इस मौके पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के साथ क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान, राजीव राठौर मौजूद रहे.

  • 26 रन से जीता म्याना

फाइनल मैच में फतेहगढ़ मंडल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. म्याना मंडल की शुरूआत बेहद धीमी होने के बाद भी टीम ने 10 ओवरों में 87 रन का स्कोर खड़ा किया. जबाव में फतेहगढ़ मंडल की टीम 61 रन ही बना सकी. फतेहगढ़ मंडल 26 रनों से मैच हार गया. अतिथियों द्वारा टूर्नामेंट की इनामी राशि 51 हजार रूपए एवं ट्रॉफी विजेता टीम को प्रदान की गई. मैन ऑफ द सीरीज किशोर कुशवाह चुने गए. उन्होंने सीरीज में ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए 234 रन और 16 विकेट झटके. उन्होंने इनाम के तौर पर 32 इंची एलसीडी दी गई.

अतिथियों ने की बल्लेबाजी

क्रिकेट के जरिए निकाय चुनाव जीतने की तैयारी में कांग्रेस!

  • गुना को क्रिकेट का सेंटर बनाने की योजना: चौहान

क्रिकेट खिलाड़ी राजेश चौहान ने कहा कि जब हम खेलते थे उस समय सुविधाएं नहीं थीं. मंच नहीं थे, जिनके लिए हम तरसते थे. अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मंत्री के सहयोग से अच्छा मंच मिल रहा है. हमारी योजना है कि गुना को क्रिकेट का सेंटर बनाया जाए. जिससे अच्छा मंच मिल सके.

  • आईपीएल की तर्ज पर अब जीपीएल और बीपीएल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री ने कहा कि स्व. माधवराव सिंधिया का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में बसे खिलाड़ी उभरकर सामने आ सकें. उनके सपने को पूरा करने के लिए यह इंटर पंचायत टूर्नामेंट आयोजित किया गया. जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं बाहर आ सकें. गांव में कई प्रतिभाएं छुपी हुई हैं. उन्हें बाहर निकलने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है. आईपीएल की तर्ज पर अब जीपीएल (गुना प्रीमियर लीग) और बीपीएल (बमोरी प्रीमियर लीग) बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details