गुना। पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर इससे जुड़े लोगों का पर्दाफाश कर रही है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक आरोपी को साढे़ तीन किलों गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.
गुना पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर - Highway Bypass Binaganj, Guna
गुना पुलिस ने एक आरोपी की घेराबंदी कर उसके कब्जे से साढे़ तीन किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 35 हजार रुपए बताई गई है.
थाना प्रभारी ने बताया कि चाचौड़ा में मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने घेराबंदी कर ताज होटल के पास बाईपास बीनागंज से एक व्यक्ति को पकड़ा है. जिसके पास से साढे़ तीन किलो गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत 35 हजार रुपये है.
पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है ताकि उससे यह पता लगाया जा सके कि वह गांजे को किसे बेचने की फिराक में था. जबकि उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरु कर दी है.