मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान गुना में हुई 79 हजार की लूट, इंदौर में भी खुली रहीं दुकानें

लॉकडाउन के दौरान न तो चोर अपनी हरकतों से बाज आ रहे हैं और न ही दुकानदार. गुना में जहां लूट की घटना सामने आई है तो वहीं इंदौर में तय समय के बाद भी दुकानें खोले रखने का मामला सामने आया है.

crime concept image
concept image

By

Published : Mar 28, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 1:27 PM IST

गुना।एक ओर जहां लॉकडाउन के चलते देशभर के लोग अपने-अपने घरों में हैं, वहीं इस दौरान भी चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. गुना के कैंट थाना क्षेत्र, हाईवे पर श्री दुर्गा पेट्रोल पंप में रात10-11 बजे के आसपास चोरों ने करीब 79 हजार 200 रूपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

लॉक डाउन के दौरान लूट

जानकारी के रात 10-11 बजे पेट्रोल पंप में चार लोग कार से आए, पंप ऑपरेटर से उन्होंने 200 रूपए का डीजल डालने के लिए कहा. जैसे ही पंप ऑपरेटर ने डीजल डाल कर उनसे पैसे मांगे, तो आरोपियों ने कहा हमारे पास 500 का नोट है 300 रूपए वापस दो. जिसके बाद पंप ऑपरेटर ने जेब से जैसे ही पैसे निकाले तो आरोपियों ने झूमा-झटकी कर उससे सारे पैसे लूट लिए और कार में बैठकर फरार हो गए. हालांकि ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है.

वहीं इंदौर शहर में लॉकडाउन के दौरान दुकान खोलने के लिए प्रशासन ने समय अवधि तय की है. बावजूद इसके खजराना थाना क्षेत्र में तय समय के बाद भी दुकान खोले रखने के मामले में खजराना पुलिस ने दो दुकानदारों पर मामला दर्ज किया है.

लॉकडाउन के बावजूद खुली रही दुकानें

खजराना पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में संजय दास ओर मुबारिक चौहान दोनों शाम तक अपनी दुकान चला रहे हैं. जिसके बाद पुलिस इन्हें समझाइश देने पहुंची लेकिन दोनों ही दुकानदार पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं हुए और दुकानें बंद नहीं की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पर मुकदमा दर्ज किया है.

Last Updated : Mar 28, 2020, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details