मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विचारधीन कैदी की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्कजाम, परिजनों ने लगाया ये आरोप

विचाराधीन कैदी की जेल में हुई मौत के बाद ग्रामीणों ने डिंडौरी-अमरकंटक मार्ग को जाम कर दिया, परिजनों का आरोप है कि मृतक से जानबूझ कर सब्जी बनवाई गई थी, सब्जी बनाते समय ही जलने से मौत हुई है.

डिंडौरी में गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्कजाम

By

Published : Sep 19, 2019, 6:17 PM IST

डिंडौरी। करंजिया थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में विचाराधीन कैदी की मौत से सनसनी फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने डिंडौरी-अमरकंटक मार्ग को जाम कर दिया और जेल प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जाम के चलते मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे आवागमन बाधित हो गया. मृतक के परिजनों की प्रशासन से मांग है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच कराई जाए.

डिंडौरी में गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्कजाम
बता दें कि मृतक 10 साल पहले हुई दुर्घटना के मामले में एक महीने से जेल में बंद था, पुलिस ने बिना अरेस्ट वारंट के दुर्गेश को गिरफ्तार की थी, जिसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से कोर्ट ने दुर्गेश को जेल भेज दिया था.इस मामले में मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी और मृतक के परिजनों को सीएम से बात कर सहायता राशि भी दिलाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details