डिंडौरी। 16 दिसंबर 1971 को भारत-पाक युद्ध में भारत की ऐतिहासिक जीत हुई थी. इसी दिन पाकिस्तान के 93 हजार सैनिकों ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर घुटने भी टेक दिए थे. जिससे पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश बना. इसी जीत की खुशी में आज शहपुरा के तहसील कार्यालय और जनपद कार्यालय में विजय दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सैनिकों का यशोगान किया गया. वहीं शहपुरा इलाके के भूतपूर्व सैनिक सोनलाल परस्ते, नर्मदा प्रसाद गौलिया को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित भी की गई.
डिंडौरी: भारत की जीत की खुशी में मनाया 'विजय दिवस', भूतपूर्व सैनिकों का किया सम्मान
विजय दिवस के मौके पर डिंडौरी के शहपुरा तहसील में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.
डिंडौरी में मनाया गया विजय दिवस
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष थानी सिंह धुर्वे, एसडीएम ऋषभ जैन, तहसीलदार एनएल वर्मा समेत सैकड़ों की संख्या में राजस्व विभाग और जनपद पंचायत शहपुरा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.