डिंडौरी। जिले के शहपुरा विकासखंड अंतर्गत कंचनपुर गांव में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए 7 लीटर महुए की अवैध शराब पकड़ी है. छापामारी के बाद इस कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.
अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई, गांव में चलाई जा रही थी शराब भट्टियां - देशी शराब
डिंडौरी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहपुरा विकासखंड अंतर्गत कंचनपुर गांव में कार्रवाई करते हुए 7 लीटर महुए की अवैध शराब पकड़ी है.
शहपुरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में आबकारी विभाग ने अवैध देशी शराब बनाने वाले घर में छापामार कार्रवाई की. टीम ने एक महिला आरोपी को रंगे हाथों शराब बनाने हुए गिरफ्तार किया. वहीं मौके से 7 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की है.
आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब को लेकर लंबे समय से उन्हें शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते उन्होंने ये कार्रवाई की. बता दें कि करौंदी, बांकी, कंचनपुर सहित कई गांवों में अवैध महुआ के शराब की कई भट्ठियां चलाई जा रही हैं.