मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां पर था बेटे को शक, पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट - क्राइम

डिंडौरी के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरियामट्टा गांव में एक बेटे ने अपनी 70 साल की मां की हत्या कर दी.

मां पर था बेटे को शक, पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

By

Published : Jul 7, 2019, 8:52 PM IST

डिंडौरी| जिले के गाड़ासरई थाना अंतर्गत चुरियामट्टा गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. गांव वालों की मानें तो आरोपी अपनी मां पर जादू टोने का शक करता था. जांच कर रही पुलिस ने महिला के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

मां पर था बेटे को शक, पीट-पीटकर उतार दिया मौत के घाट

गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरियामट्टा गांव में 45 साल के कुशल सिंह मरावी अपनी 70 साल की मां पर जादू टोने करने का शक करता था. जिसने कल रात मौका पाकर अपनी ही सगी मां को पीट-पीटकर उसको मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि घटना के पहले मां-बेटे में विवाद भी हुआ था.

डिंडौरी एसडीओपी भगत सिंह गोठरिया का कहना है कि अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी कुशल सिंह को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details