डिंडौरी। प्रदेश में हुई भारी बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है. जलभराव से कई इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं जिले में नदी-नाले उफान पर हैं. इस कारण से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नालों को पार कर रहे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर डिंडौरी में सामने आई है, जहां लोग जान हथेली पर लेकर पुल पार कर रहे हैं.
भारी बारिश में जोखिम में जान, उफनती नदी को पार कर रहे हैं लोग - जान जोखिम
जिले में हो रही भारी बारिश लोगों के लिए परेशानी बनती जा रही है. तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं, जिसे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं.
भारी बारिश में जोखिम में जान
तेज बारिश के कारण पानी पुल के ऊपर से बह रहा है. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसके बावजूद यात्रियों से भरी बस, रास्ते से आने-जाने वाले वाहन और स्थानीय लोग बेधड़क होकर पुल पार कर रहे हैं.