डिंडौरी/जबलपुर।अनाज की बर्बादी के मामले में राज्य सरकार द्वारा जबलपुर हाईकोर्ट (mp government in high court) में दावा किया गया दावा अब झूठा साबित होते नजर आ रहा है. हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से कहा गया था कि प्रदेश में अनाज के सुरक्षित भंडारण के पुख्ता इंतजाम बात कर लिए गए हैं. लिहाजा, बारिश में अनाज के खराब होने की नौबत नहीं आएगी. हाल ही में हुई बेमौसम बारिश (grain wet in rain in mp) से प्रदेश भर में खरीद केंद्रों पर अनाज की फसल भीगने से बर्बाद हो गई है.
डिंडौरी में बनाये गए थे 37 धान खरीदी केंद्र
आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में किसानों से धान खरीदी (paddy Paddy purchasing center mp) के लिए 37 जगहों पर धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. जिससे कि किसानों के धान की उपज को खरीदा जा सके, लेकिन जिले में हुई तेज बारिश ने धान खरीदी केंद्रों में इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है. हैरान करने वाली बात यह है कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद भी धान खरीदी केंद्रों में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गए.
खुले आसमान के नीचे हो रही थी धान खरीदी
इससे सैकड़ों क्विंटल धान बारिश में भीगकर खराब हो गया है. बारिश में धान भीगने के बाद अपनी नाकामियों को छिपाने जिम्मेदारों ने आनन-फानन में भीगे धान की बोरियों को प्लास्टिक से ढक दिया है. प्लास्टिक कवर से ढकने के बाद भी धान की बोरियां भीग गईं. इसके साथ ही जबलपुर में भी बेमौसम बारिश ने सैकड़ों क्विंटल धान को पानी में भीगा दिया है. मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी के बावजूद भी यहां पर कई खरीदी केंद्रों पर धान की खुले आसमान के नीचे खरीदी की जा रही थी. जिससे धान पूरी तरह से भीग गया.