डिंडौरी। जिले में ऐसे कई ग्रामीण इलाके हैं, जहां डिजिटिल इंडिया के दौर में भी ग्रामीणों को मोबाइल नेटवर्क तक ढंग से मयस्सर नहीं होता है, एक ओर दुनिया के साथ तकनीकी कदमताल के लिए डिजिटिल इंडिया जैसी योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है, वहीं आज भी प्रदेश के कई इलाके ऐसे हैं, जहां लोगों को सिर्फ मोबाइल पर बात करने के लिए तीन से चार किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है.
डिंडौरी जिले के शहपुरा विकास खंड में छीरपानी पंचायत के पांच गांव ऐसे हैं, जहां अभी भी नेटवर्क में आने के लिए या तो छत पर चढ़ना पड़ता है या फिर गांव से दो-तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. ग्रामीणों की मानें तो मोबाइल नेटवर्क की समस्या के चलते शासकीय सुविधाएं भी उन्हें नसीब नहीं हो रही हैं.