मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चांदपुर में ग्रामीणों को नहीं मिला पीएम आवास योजना का लाभ, जनसुनवाई में की शिकायत - Chandpur News

डिंडौरी में जनसुनवाई में पहुंचे चांदपुर के कई ग्रामीणों ने शिकायत की है की उन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला है. जल्द ही इस पर कार्रवाई करने की मांग की है.

Many villagers of Chandpur reached Jansunwai in Dindori
ग्रामीण ने की जनसुनवाई में शिकायत

By

Published : Mar 3, 2020, 8:43 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 9:59 PM IST

डिंडौरी।चांदपुर के कई ग्रामीण जनसुनवाई में जिला कलेक्टर के पास अपनी समस्या को लेकर पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा है कि अब तक किसी भी ग्रामीण को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला. जिसके चलते ग्रामीण कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं. उन्होंने जल्द प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने की मांग की है.

ग्रामीण ने की जनसुनवाई में शिकायत

डिंडौरी में ग्रामीण कलेक्ट्रेट दस्तावेज के साथ ही कच्चे मकान की फोटो लेकर पहुंचे. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को शिकायत की है कि वे बीते 3 सालों से प्रधानमंत्री आवास के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत सहित जिला पंचायत के चक्कर काट चुके हैं. लेकिन आश्वासन के अलावा ग्रामीणों को कुछ नहीं मिला.

ग्रामीणों ने बताया कि चांदपुर ही एक ऐसा गांव है जहां पीएम आवास के लिए अधिकारी उन्हें चक्कर कटवा रहे हैं. यही नहीं गांव में शौचालय का लाभ भी अधिकतर ग्रामीणों को नहीं मिला जिसके चलते ग्रामीण बाहर शौच में जाने को मजबूर है.

Last Updated : Mar 3, 2020, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details