मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग के एसडीओ की दबंगई से परेशान मजदूर, बंगले का किया घेराव - बंगले का किया घेराव

वन परिक्षेत्र शहपुरा अंतर्गत कई गांव में वन विभाग द्वारा काम तो करवा लिया गया, लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. वहीं तंग आकर आक्रोशित मजदूरों ने वन विभाग एसडीओ के बंगले का घेराव कर लिया.

एसडीओ की दबंगई से परेशान मजदूर

By

Published : Aug 28, 2019, 12:08 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 12:52 PM IST

डिंडौरी| जिले के तहसील मुख्यालय शहपुरा में वन विभाग के एसडीओ एपी सिंह को दबंगाई दिखाना महंगा पड़ गया. उनकी इस हरकत के बाद एसडीओ के बंगले के बाहर मजदूरों ने हड़कंप मचा दिया. काफी समय तक समझाइश के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ तब कहीं जाकर माहौल ठण्डा हुआ.

वन परिक्षेत्र शहपुरा अंतर्गत कई गांव में वन विभाग द्वारा काम तो करवा लिया गया, लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया. जिसके चलते मजदूर छह महीनों से लगातार ऑफिसों का चक्कर काट रहे हैं. वहीं तंग आकर आक्रोशित मजदूरों ने वन विभाग के एसडीओ एपी सिंह के बंगले के बाहर हड़कंप कर एसडीओ का घेराव कर लिया. जिसके बाद एसडीओ उल्टे पैर भागकर अपने बंगले के भीतर चले गए.

एसडीओ की दबंगई से परेशान मजदूर

वहीं जब इस मामले में वन परिक्षेत्र के अधिकारियों से जानकारी मांगी तो वे कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिए. पिछले दिनों आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मानिकपुर गांव में शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें मजदूरों ने जिला कलेक्टर से अपनी आपबीती सुनाई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने एसडीओ को मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश दिया था. इसके बावजूद भी भुगतान नहीं किया गया.

Last Updated : Aug 28, 2019, 12:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details