मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुलेआम हो रही सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई, वन विभाग बेखबर - पर्यावरण संरक्षण

डिंडौरी के समनापुर वन परिक्षेत्र में सागौन के वृक्षों की अवैध कटाई धड़ल्ले से की जा रही है, वन विभाग पूरी तरह अनजान बना है.

खुलेआम हो रही सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई

By

Published : Aug 29, 2019, 12:09 AM IST

डिंडौरी। एक ओर जहां पर्यावरण संरक्षण और सवंर्धन के लिए शासन द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डिंडौरी जिले के समनापुर वन परिक्षेत्र में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है. वन माफिया खुलेआम सागौन के दर्जनों पेड़ काट रहे हैं और वन विभाग इस बात से बेखबर है.

खुलेआम हो रही सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई
विभाग की लापरवाही के चलते जंगल का दायरा तेजी से कम हो रहा है. जंगल में वन माफियाओं का दबदबा तेजी से बढ़ रहा है, जंगल मे बड़ी मात्रा में हरे- भरे पेड़ काटे गए और चारों ओर पेड़ों के ठूठ दिखाई दे रहे हैं. माफिया पेड़ों को काटकर सिल्लियां तैयार कर दूर गांव और शहरों में महंगे दामों में बेचते हैं. वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी इस बात से अनजान हैं. इस मामले में वन विभाग के एसडीओ महेंद्र सिंह उइके का कहना है कि अवैध रुप से हो रही पेड़ों की कटाई की जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details