छात्राओं के पास हॉस्टल का एक रजिस्टर भी था, जिसमें उस छात्रा की पूरी जानकारी थी, लेकिन हैरत की बात ये थी कि छात्राओं के साथ उनके छात्रावास की अधीक्षिका नहीं थी. दरसअल डिंडौरी के एकलव्य आवासीय छात्रावास में 11 वर्षीय यशवंती की तबियत अचानक बिगड़ गई. यशवंती को सीने में दर्द की शिकायत थी जिसके इलाज के लिए छात्राएं उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन वह भी बिना वॅार्डन के. जब छात्रा का जिला अस्पताल में पूरा इलाज हो गया, तब आखिरी में उसे लेने वॅार्डन पहुंची.
डिंडौरी: सीने में दर्द के बाद छात्राओं को साथियों ने पहुंचाया अस्पताल, हॉस्टल वॅार्डन रही नदारद
आदिवासी जिला डिंडौरी में छात्रावास में रहने वाली छात्र-छात्राएं कितनी सुरक्षित हैं, इसकी बानगी जिला अस्पताल डिंडौरी में देखने को मिली. यहां पर सीने के दर्द से परेशान एक 11 वर्ष की छात्रा को लेकर उसकी साथी छात्राएं जिला अस्पताल पहुंची.
अस्पताल पहुंची छात्रा
वहीं वॅार्डन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचती नजर आई. छात्राओं के आने और जाने का पूरा घटनाक्रम जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं मामले की जानकारी जब मीडिया ने जिले के सहायक आयुक्त नरोत्तम बरकड़े को दी, तो उनका कहना है कि जांच कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.