डिंडौरी। जिले के शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के मेहंदवानी वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने जबरन दो दर्जन से अधिक सागौन के हरे-भरे पेड़ काट दिए. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. वहीं लापरवाही उजागर होने के बाद वनरक्षक और डिप्टी रेंजर को निलंबित कर उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
वन विभाग ने जबरन काटे दो दर्जन से अधिक सागौन के पेड़, वनरक्षक और डिप्टी रेंजर को किया गया निलंबित - Forest Guard and Deputy Ranger suspended
शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के मेहंदवानी वन परिक्षेत्र में वन विभाग ने जबरन दो दर्जन से अधिक सागौन के हरे-भरे पेड़ों को काट दिया है. जिसके बाद वनरक्षक और डिप्टी रेंजर को निलंबित कर उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल मेहंदवानी वन परिक्षेत्र अंतर्गत पारापानी बीट में सागौन का जंगल सामान्य वन परिक्षेत्र डिंडौरी के अंतर्गत आता है, लेकिन वन विकास निगम मंडला के अधिकारियों ने जंगल क्षेत्र को खुद का दावा करते हुए दर्जनों हरे भरे पेड़ों का कत्लेआम कर दिया. सामान्य वन परिक्षेत्र डिंडौरी के रेंजर ने कहा कि मना करने के बाद भी वन विकास निगम के कर्मचारियों ने जबरन हरे भरे सागौन के पेड़ों को काटा है. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
वहीं इस मामले में निचले स्तर के कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है, जबकि निगम के अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है. वहीं वन विकास निगम की कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. जिसके बाद इस मामले में वन विकास निगम के अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.