डिंडौरी। कोतवाली क्षेत्र के कोहका गांव में देर रात आग की चपेट में आने से 15 मवेशियों की मौत हो गई. घटना कोहका निवासी श्याम कुमार के घर के नजदीक बनी गोशाला का है, जहां गोशाला में बंधे 15 गोवंश आग की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि मवेशियों के गले में रस्सी बंधी होने की वजह से वे भाग नहीं सके और आग में जलकर उनकी मौत हो गई.
गोशाला में लगी आग में जलने से 15 गोवंश की मौत, मंत्री ने दिये जांच के आदेश - fireaccident news
डिंडौरी के कोहका गांव में गोशाला में आग लगने से 15 मवेशियों की मौत हो गई. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. वहीं पशुपालन मंत्री लखन घनघोरिया ने हादसे के जांच के आदेश दिये हैं.
आग लगने से 15 मवेशियों की मौत
घटना की जानकारी मिलते ही दमकल वाहन कोहका गांव के लिए रवाना हुआ, लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी और मवेशी उसकी चपेट में आ गए थे. वहीं पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच कर रही है.
Last Updated : Oct 28, 2019, 1:43 PM IST