मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर परिषद के कर्मी पर बुजुर्ग ने लगाया था रिश्वत का आरोप, बचाव में उतरे नगर परिषद अध्यक्ष - नगर परिषद

डिंडौरी में एक बुजुर्ग ने नगर परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षक पर पुराने मकान को तोड़कर नए मकान बनाने के एवज में रिश्वत लेने का आरोप लगाया है.

elderly-man-accused-the-bribe-of-a-city-councilman-in-dindori
नगर परिषद के कर्मी पर बुजुर्ग ने लगाया था रिश्वत का आरोप

By

Published : Feb 12, 2020, 8:37 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 9:44 PM IST

डिंडौरी। जिले में एक बुजुर्ग ने नगर परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षक पर आरोप लगाया है कि उनसे पुराने मकान को तोड़कर नए मकान बनाने के एवज में 15 हजार रुपये की मांग की थी. इस मामले में नगर परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षक का बचाव पर उतरते हुए नगर परिषद अध्यक्ष पंकज तेकाम ने सहायक राजस्व निरीक्षक पर रिश्वत लेने के आरोप को सरासर झूठा बताया है.

नगर परिषद के कर्मी पर बुजुर्ग ने लगाया था रिश्वत का आरोप

उन्होंने कहा है कि यह पूरा मामला उनके संज्ञान में है. और जो बुजुर्ग सहायक राजस्व निरीक्षक पर रिश्वत का आरोप लगा रहे हैं उन्होंने नियमों का पालन नहीं किया है. जिस पर उनको लगातार नोटिस भी दिया जा चुका है. फिर भी शिकायत की है तो जांच की जाएगी.

वही पूरे मामले में बुजुर्ग राजकुमार सोनी का आरोप है कि डिंडौरी के नगर परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षक प्रदीप रजक उनसे उनके पुराने मकान को तोड़कर नए मकान बनाने के एवज में 15 हजार की रिश्वत मांग रहे है. बुजुर्ग राजकुमार सोनी का कहना था कि अगर वह कोई अपराध कर रहे हैं तो नगर परिषद के अधिकारी उन पर कानूनी कार्रवाई करें.

Last Updated : Feb 12, 2020, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details