डिंडौरी। प्रदेश के जनजातीय मंत्री ओंकार सिंह मरकाम अपने डिंडौरी स्थित कार्यालय में जनसुनवाई करने पहुंचे, जहां मंत्री ने लोगों की शिकायत सुनी. वहीं जनसुनवाई में एक बुजुर्ग ने नगर परिषद डिंडौरी के कर्मी पर मकान निर्माण पर 15 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया, जिस पर मंत्री ने नगर परिषद डिंडौरी के सीएमओ को जांच के निर्देश दिए हैं.
जनसुनवाई में बुजुर्ग ने लगाई न्याय की गुहार, मंत्री ने सीएमओ को दिए जांच के आदेश - accused of demanding bribe
मंत्री ओंकार सिंह मरकाम डिंडौरी में जनसुनवाई करने पहुंचे थे, जहां एक बुजुर्ग ने नगर परिषद डिंडौरी के कर्मी पर मकान निर्माण पर 15 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया.
बुजुर्ग राजकुमार सोनी का आरोप है कि डिंडौरी के नगर परिषद के सहायक राजस्व निरीक्षक प्रदीप रजक उनसे उनके पुराने मकान को तोड़कर नए मकान बनाने के एवज में 15 हजार की रिश्वत मांग रहे हैं. बुजुर्ग राजकुमार सोनी का कहना था कि अगर वह कोई अपराध कर रहे हैं, तो नगर परिषद के अधिकारी उन पर कानूनी कार्रवाई करें, लेकिन रिश्वत मांगना यह कहां का न्याय है.
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने तुरंत नगर परिषद डिंडौरी के सीएमओ को निर्देश दिए कि इस मामले को पता करें. साथ ही दिखवाएं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. वहीं मंत्री ने बुजुर्ग राजकुमार सोनी से लिखित आवेदन करने को कहा है. मंत्री का यह भी कहना है कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार को रोकने के लिए और जनता के न्याय के लिए कार्य कर रही है इसके लिए हम बैठे हैं.