डिंडोरी। जहां एक ओर पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, हर कोई इससे बचने के उपाय ढूंढ रहा है ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. वहीं दूसरी ओर गर्मी भी अपना प्रकोप दिखा रही है, जगह-जगह पानी की कमी होना शुरू हो गई है. ऐसे में डिंडोरी नगर परिषद द्वारा जो पानी वार्डवासियों के घरों में सप्लाई किया जा रहा है, वो न तो पीने लायक है और न ही किसी और काम के योग्य है. जिसके बाद वार्ड क्रमांक 2 के निवासियों का आरोप है कि जो पानी सप्लाई किया जा रहा है वह गंदा है, साथ ही उसमें सांप और अन्य जीव जन्तु निकल रहे हैं जो हानिकारक हैं.
वार्ड में सप्लाई किया जा रहा गंदा पानी, परेशान हो रहे लोग
डिंडोरी के वार्ड क्रमांक 1 और 2 में नलों से गंदा पानी आ रहा है जिसमें जीव जंतु और सांप होते हैं. यह पानी न तो पीने लायक है और न ही किसी और काम योग्य जिसे लेकर वार्डवासी परेशान हैं.
वार्ड में रहने वालों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से उनके घरों में गंदा पानी नलों से आ रहा है. जो बीमारी का कारण भी बन सकता है, इस मामले में पार्षद का कहना है उन्हें इस बारे में मीडिया से जानकारी मिली है. जिसके बाद पार्षद के अधिकारियों से पाइप लाइन को ठीक कराने की बात की गई है.
दरअसल डिंडोरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 और 2 में सालों से एक पाइप लाइन डली हुई है, जिसे न तो बदला गया है और न ही साफ किया गया है. जिसके चलते नलों से गंदा पानी आ रहा है जिससे वार्डवासियों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. पार्षद का कहना है कि इस मामले में अधिकारियों से बात की गई है और जल्द ही इस समस्या को दूर किया जाएगा.