मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dindori Bus Accident: भैंस से टकराकर सड़क पर पलटी बस, 34 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर - डिंडोरी बस हादसा

मध्य प्रदेश के डिंडोरी में एक बस भैंस से टकराकर पलट गई, इस हादसे में 34 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सभी घायलों की इलाज जारी है, वहीं हादसे के बाद से बस चालक फरार है, जिसकी जांच की जा रही है. (Dindori Bus Accident) (34 people injured as bus overturns in MP)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 10, 2022, 7:13 AM IST

डिंडोरी। मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में रविवार को एक निजी बस भैंस से टकराकर सड़क पर पलट गई, जिससे उसमें सवार 34 लोग घायल हो गए. घायलों में से 10 की हालत गंभीर है. कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी भूपेंद्र पंद्रे ने बताया कि, "यह हादसा जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर सलैया के पास देर रात डेढ़ बजे उस समय हुआ, जब बस यात्री एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर सुकलपुरा गाड़ासरई से राघोपुर सक्का लौट रहे थे."(Dindori Bus Accident)

अनियंत्रित होकर पलटी बस, हादसे में एक की मौत, 17 घायल

तेज गति से वाहन चला रहा था चालक:पंद्रे के मुताबिक, "प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि बस चालक बहुत तेज गति से वाहन चला रहा था और ग्रामीणों ने उसे ऐसा करने से मना भी किया था. सलैया के पास अचानक से एक भैंस सामने आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया और वह पलट गई. फिलहाल हादसे में घायल सभी 34 यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से 10 को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग गया, उसकी तलाश की जा रही है." (34 people injured as bus overturns in MP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details