मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा शौचालयों का निर्माण कार्य, हितग्राहियों ने गुणवत्ता पर उठाए सवाल - government scheme

डिंडौरी के खरगहना में सरपंच सचिव और ठेकेदार ने कई शौचालय में बिना नींव डाले ही शौचालय तैयार कर दिये है. जिसे हितग्राहियों के इस्तेमाल करने से मना कर देने के बाद सीईओ ने कार्रवाई करने की बात कही है.

योजना के तहत तैयार किये गए शौचालय

By

Published : May 19, 2019, 9:39 PM IST

डिंडौरी। जिले में सरकारी योजनाओं में ठेकेदारों के भ्रष्टाचार करने का मामला सामने आया है. बजाग जनपद क्षेत्र के खरगहना में सरपंच सचिव और ठेकेदार ने अधिकांश शौचालय में बिना नींव डाले ही शौचालय तैयार कर दिये. जिसे हितग्राहियों ने इस्तेमाल करने से मना कर दिया है. वहीं क्षेत्र के सीईओं जांच कर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

योजना के तहत तैयार किये गए शौचालय

ग्राम खरगहना में 12 हजार प्रति हितग्राही की लागत से ठेकेदार ने 55 शौचालय बनवाए थे. ठेकेदार के बनाये गए शौचालय पहली नजर में ही घटिया और गुणवत्ताहीन दिखाई दिए. हितग्राहियों का आरोप है कि जो शौचालय ठेकेदार ने बनाये है, उनमें नींव ही नहीं डाली है. सीमेंट की ईंट की जोड़ाई में भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया. ये शौचालय पहली ही बारिश में टिक नहीं पायेगा और इसका इस्तेमाल करने पर हितग्राही के जान पर ही बन आएगी.
शौचालय से लगे टंकी और टैंक की करे तो वे भी घटिया स्तर के तैयार किये गए है. जिनकी जांच जरूरी है. 55 शौचालय में 8 शौचालय का भुगतान भी ठेकेदार को पंचायत ने कर दिया है, लेकिन गुणवत्ता का खयाल नहीं रखा गया. मीडिया में मामला सामने आने पर अब बजाग की सीईओ स्वाति सिंह बघेल अब ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details