डिंडौरी। जिला के अमरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दीवारी रेत खदान को बारिश के चलते बंद कर दिया गया है. लेकिन डंप की गई रेत की रखवाली करने के लिए रेत ठेकेदार ने बंदूकधारियों को पुलिस बेरिकेट्स लगाकर तैनात कर दिया है. इस बात की जानकारी मिलते ही शहपुरा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने ठेकेदार के बनाए गए नाके को उखाड़ फेंका.
रेत ठेकेदार ने बनाया अवैध बैरियर, कांग्रेस विधायक ने मौके पर पहुंचकर उखाड़ फेंका
शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी दीवारी पहुंचे. जहां उन्होंने ठेकेदार के द्वारा बनाया अवैध बैरियर हटा दिया.
शहपुरा विधानसभा क्षेत्र से तेजतर्रार कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी, डिंडौरी कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दीवारी पहुंचे. जहां उन्होंने ठेकेदार द्वारा बनाये गए अवैध बैरियर को उखाड़ फेंका.
इस मामले में विधायक भूपेंद्र मरावी ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार प्रदेश में बनी है, तब से ठेकेदारों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ठेकेदार रेत का उत्खनन मशीनों के माध्यम से कर रहे हैं और ग्रामीणों को काम नहीं दिया जा रहा है. वहीं विधायक ने कहा कि क्षेत्र की जनता को भयभीत होने की जरुरत नहीं है.