डिंडौरी। केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री और मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के विवादित बयान के बाद राजनीति गर्माई हुई है. डिंडौरी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें सांसदों को संसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए कार्यशाला लगाने की अपील की है और गलत बयानबाजी करने वाले सांसद से बयान पर माफी मांगने के निर्देश देने को कहा गया है.कांग्रेस नेता वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि सांसदों को संसदीय भाषा की सही जानकारी होनी चाहिए, ताकि वे अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल नहीं करें.
कांग्रेस ने लिखा PM मोदी को पत्र, बीजेपी सांसदों को संसदीय भाषा सिखाने की दी नसीहत - जिला कांग्रेस कमेटी
केंद्रीय राज्य इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के एक विवादित बयान पर डिंडौरी जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा. इसमें सांसदों को संसदीय भाषा सिखाने के लिए कार्यशाला लगाने की अपील की गई है.
कांग्रेस केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के उस बयान को लेकर हमलावर हो गई है, जिसमें उन्होंने कमलनाथ सरकार के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया था. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है कि फग्गन सिंह कुलस्ते ने असंसदीय भाषा का प्रयोग कर संसदीय मर्यादाओं का उल्लंघन किया है. उन्होंने पीएम से निवेदन किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अमर्यादित बयानबाजी करने वाले सांसदों को शुचिता का पाठ पढ़ाते हुए संसदीय भाषा का ज्ञान दिलाने के लिए कार्यशाला का आयोजन करें और गलत बयानबाजी करने वाले सांसद से बयान पर माफी मांगने के निर्देश दें.