डिंडौरी। कंप्यूटर बाबा एक दिन के दौरे पर डिंडौरी पहुंचे, जहां उन्होंने रेस्ट हाउस में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित विभाग के आला अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली. इस बैठक में कंप्यूटर बाबा ने नदियों के संरक्षण को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने रेस्ट हाउस में पौधारोपण कर मीडिया से मुखातिब होते हुए पूर्व सीएम शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा. वहीं CAA और NRC को लेकर कंप्यूटर बाबा ने चुप्पी साध ली.
कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सिंह पर साधा निशाना, CAA और NRC पर साधी चुप्पी - targeted at Shivraj
एक दिन के दौरे पर कंप्यूटर बाबा डिंडौरी पहुंचे, जहां उन्होंने रेस्ट हाउस में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सहित विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली.
एक दिन के दौरे पर डिंडौरी पहुंचे कंप्यूटर बाबा
कंप्यूटर बाबा ने कहा कि पूर्व सीएम शिवराज की सरकार नदियों को छलनी करने में लगी हुई थी. शिवराज ,नर्मदा नदी को बर्बाद करने का काम कर रहे थे. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि कमलनाथ सरकार की मंशा है कि नदियों के दोनों तरफ हरियाली हो, साफ सुधरी हो, नर्मदा नदी के पास जाकर लोग स्नान करें, पूजा पाठ करें, साथ ही वासियों को परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा खनन माफिया तो खत्म होगा, आने वाले साल दो साल के अंदर जीरो कर दिया जाएगा.
Last Updated : Jan 30, 2020, 1:26 PM IST