मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी: कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं - डिंडौरी

ग्रामीणों की समस्या जानने और उनके निराकरण के लिए कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया. जहां उन्होंने लोगों की समस्या सुनी और उनका हल भी निकाला.

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

By

Published : Jun 22, 2019, 12:04 PM IST

डिंडौरी। प्रदेश शासन की योजनाओं का लोगों को फायदा पहुंचाने और सरकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने ग्राम चकमी रैयत, जनपद पंचायत करंजिया में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया. चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने कलेक्टर का पारंपरिक तौर से स्वागत किया. कलेक्टर ने भी कुर्सी छोड़ जमीन में बैठकर बात की.

कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं


ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत काम नहीं मिल रहा है और किये गए कार्य की मजदूरी भी लंबित है. कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की मजदूरी भुगतान किया जाए और ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्य प्रारम्भ कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराये, जिससे ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध हो सके. उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही. चौपाल कार्यक्रम में जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.


⦁ हितग्राहियों ने की स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाये गए शौचालय निर्माण की राशि की मांग
⦁ 22 जून को शौचालय निर्माण के फोटो अपलोड करने के दिए निर्देश
⦁ फोटो अपलोड न करने पर पंचायत सचिव को निलंबित करने के दिए निर्देश
⦁ आहार अनुदान योजना से विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा परिवार की मुखिया महिलाओं के प्रकरण स्वीकृत कराने के दिए निर्देश
⦁ दस्तक अभियान की गतिविधियों की भी की समीक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details