मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर के सीसीएफ जाएंगे काले हिरण की नगरी कारोपानी

डिंडौरी पहुंचे जबलपुर के सीसीएफ आरडी मेहला ने काले हिरणों के चलते किसानों की समस्या को लेकर कारोपानी ग्राम जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि किसानों की हरसंभव मदद की जाएगी.

CCF of Jabalpur will go to the karopani
सीसीएफ जाएंगे काले हिरण की नगरी कारोपानी

By

Published : Sep 25, 2020, 1:43 AM IST

डिंडौरी। जबलपुर के सीसीएफ आरडी मेहला बुधवार को डिंडौरी पहुंचे. ईटीवी भारत ने चर्चा के दौरान काले हिरणों से परेशान कारोपानी ग्राम के किसानों की समस्या बताई. जिस पर सीसीएफ ने 24 सितंबर को ग्राम कारोपानी जाने की बात कही.

सीसीएफ जाएंगे काले हिरण की नगरी कारोपानी

ग्राम कारोपानी में बड़ी संख्या में काले हिरण स्वछंद विचरण करते हैं. कारोपानी राजस्व सीमा होने के बावजूद काले हिरणों का सुरक्षित स्थान है. लेकिन उनकी चहल कदमी से किसानों को अपनी फसलों से हाथ धोना पड़ता है.
काले हिरणों का प्रभाव ग्राम कारोपानी सहित खरगहना, चुरखुटिया,

बड़गांव में ज्यादा रहता है. इन क्षेत्रों के किसानों ने काले हिरणों के चलते या तो खेती करना छोड़ दिया है या फिर खेती के दौरान बड़ा नुकसान झेलते है. किसानों को राजस्व से मुआवजा मिलता है और न ही वन विभाग से मदद. जिसके चलते क्षेत्र के किसानों के सामने रोजीरोटी का संकट खड़ा हो जाता है. जबलपुर सीसीएफ नेे कहा कि ग्राम कारोपानी का दौरा कर क्षेत्र के किसानों की समस्या सुनकर उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details