डिंडौरी। राज्य सरकार के आदेश के बाद अब बसों का संचालन शुरू हो गया है. सरकार द्वारा पांच महीने का वाहन टैक्स माफ किए जाने के बाद आज से सड़कों पर बसें दौड़ने लगी हैं. बसों के संचालन के बाद डिंडौरी के यात्रियों ने खुशी जाहिर की है.
डिंडौरी में पांच महीने सड़कों पर दौड़ी यात्री बसें, यात्रियों ने जाहिर की खुशी
आमजन की सुविधा को ख्याल में रखते हुए प्रदेश सरकार ने बसों के संचालन के आदेश जारी किए हैं. डिंडौरी में भी बसें सड़कों पर दौड़ने लगी हैं. इसे लेकर यात्रियों ने खुश जाहिर की है. पढ़िए पूरी खबर...
डिंडौरी की सबसे लोकप्रिय बस आकाश ट्रेवल्स जो डिंडौरी-जबलपुर मार्ग पर नॉनस्टॉप चलती है. बस के मालिक आकाश केशवानी ने ईटीवी भारत को बताया कि सरकार द्वारा पांच महीने का वाहन टैक्स माफ कर दिया गया है. सरकार के दिशा निर्देशों एवं कोविड-19 से बचाव हेतु सारी गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है. यात्रियों को बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जा रही है. यात्रियों ने बताया कि बसों के संचालन से उन्हें बेहद खुशी हो रही है. बसों को समय-समय पर सैनिटाइज किया जा रहा है.