मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क के लिए ग्रामीणों का हल्लाबोल, पंचायत चुनाव के बहिष्कार की दी चेतावनी - chief minister shivraj singh chauhan

डिंडौरी जिले में जोगी टिकरिया गांव से लेकर बिजोरा गांव तक पक्की सड़क की मांग के साथ, ग्रामीण सैकड़ों की तादात में रैली के माध्यम से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम डिंडौरी एसडीएम को ज्ञापन सौपा. ग्रामीणों ने कहा कि एक माह के अंदर यदि पक्की सड़क नहीं बनाई गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.

protest of villagers
ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 7, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 9:34 PM IST

डिंडौरी। हाथों में तख्तियां और नारे लगाते हुए बारिश में भीगते हुए बीजोरा दुल्लोपुर गांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे, जिनकी मांग है कि ग्राम जोगी टिकरिया से लेकर बिजोरा गांव तक पक्की सड़क बनाई जाए. ग्रामीण सैकड़ों की तादात में रैली के माध्यम से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम डिंडौरी एसडीएम को ज्ञापन सौपा. ग्रामीणों ने कहा कि एक महीने के अंदर यदि पक्की सड़क नहीं बनाई गई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे.

सड़क के लिए ग्रामीणों का हल्लाबोल

बिजौरा, दुल्लोपुर, हिनोता बहुउद्देश्यीय संघर्ष संगठन के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट डिंडौरी पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि आजादी के बाद से अब तक गांव में पक्की सड़क नहीं बनी है. जिसके चलते ग्राम का विकास रुका हुआ है. ग्रामीणों ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को चेतावनी देते हुए बताया कि अगर एक महीने में जोगी टिकरिया गांव से बिजौरा गांव तक पक्की सड़क नहीं बनाई गई तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेंगे.

ग्रामीण ने कहा कि गांव में जो सड़क है, उसमें बेहद गड्ढे हैं, वहीं पीडब्लूडी विभाग के द्वारा गड्ढों में मिट्टी डालकर महज खाना पूर्ति की जाती है. बारिश के दिनों में गांव से लोगों का आना जाना मुश्किल हो रहा है. यदि एक माह के अंदर सड़क नहीं बनाई गई तो आगामी सरपंच, जनपद और जिला पंचायत के चुनावों का ग्रामीण बहिष्कार करेंगे. जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी.

Last Updated : Oct 7, 2020, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details