डिंडौरी। अमरपुर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे मंडला ले गया था. जहां एक माह तक उसे बंधक बनाकर रखा. इस दौरान आरोपी ने उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम भी दिया.
अपहरण के बाद नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Misdeed with a minor
नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने एक नाबालिग लड़की को अगवा कर एक माह तक उसके साथ गलत काम किया था.
आरोपी गिरफ्तार
आरोपी संतोष सहजपुर-मोहगांव का रहने वाला बताया गया है. आरोपी ने नाबालिग को उस वक्त अगवा किया था जब वह अपने रिश्तेदार के घर गयी हुई थी. पीड़िता के परजिनों की शिकायत के बाद सक्रिय हुई पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे धर दबोचा. आरोपी के चंगुल से पीड़िता को भी छुड़ा लिया गया है. आरोपी के खिलाफ बलात्कार और अपहरण की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.