डिंडौरी। जिले के शहपुरा के सामुदायिक केंद्र में लगे पर्चे कई सवाल खड़े कर रहा है. दरसल इन पर्चों पर लिखा है कि अस्पताल परिसर में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करना मना है. इस तरह के पर्चे पूरे अस्पताल में चिपका दिए गए हैं.
शहपुरा के सरकारी अस्पताल में चिपके पर्चों से मीडियाकर्मियों में नाराजगी, जानिए क्यों ? - पर्चे
डिंडौरी जिले के शहपुरा के सामुदायिक केंद्र में पर्चे लगाए गए हैं, जो कई सवाल खड़े कर रहे हैं जिसमें लिखा है अस्पताल परिसर में वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करना मना है
वहीं सोशल मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, पिछले महीने ही कुछ पत्रकारों के ऊपर झूठे आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा दिया गया था, वहीं अब इन पर्चों को देखकर जिले के मीडियाकर्मियों ने नाराजगी जाहिर की है.
जहां एक ओर प्रदेश सरकार पत्रकारों के संरक्षण की बात करती है, वहीं दूसरी ओर मीडियाकर्मियों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे है. कुछ दिन पहले जिले के प्रभारी मंत्री तरुण भनोत ने कहा था कि जो भी पत्रकारों के साथ बुरा व्यवहार करेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा. बावजूद इसके उन्हीं के अधिकारी उनकी बात नहीं मान रहे हैं.