धार।जिले के सादड़िया कुआं गांव में एक शादी समारोह में हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है, पुलिस ने बताया कि डांस को लेकर दो लड़कों में विवाद हो गया था. जिसके चलते एक युवक ने दूसरे की हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
शादी में डीजे की धुन पर 'खूनी डांस', दो युवकों में विवाद के बाद हुआ कत्ल - Murder in wedding ceremony
धार जिले के सादड़िया कुआं गांव में एक शादी समारोह में डांस करने के दौरान दो युवकों में विवाद हो गया, जिसके बाद एक युवक ने दूसरे की हत्या कर दी.
26 फरवरी की रात शादी समारोह में डांस चल रहा था, इस दौरान विजय और अनिल में झगड़ा शुरू हो गया, जिसने थोड़ी देर बाद खूनी रूप ले लिया और विजय ने चाकू से अनिल पर हमला कर दिया, जिसके बाद आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी थी, 29 फरवरी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी विजय को पकड़ने में सफलता पाई है, आरोपी के पास से एक टच स्क्रीन मोबाइल, आधार कार्ड और हत्या में प्रयोग किया जाने वाला चाकू भी बरामद किया है.