मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

15 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की खरीदी, जिला आपूर्ती विभाग की तैयारी हुई पूरी - Wheat Bought Center

15 अप्रैल से प्रदेश में गेहूं खरीदी का काम शुरु किया जाएगा. जिला आपूर्ति विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

Wheat procurement work will start in the state from April 15 in dhar
15 अप्रैल से प्रदेश में शुरु होगा गेहूं खरीदी का काम

By

Published : Apr 14, 2020, 8:34 AM IST

Updated : Apr 14, 2020, 11:19 AM IST

धार।कोरोना वायरस महामारी के चलते देश को लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक खुशी की खबर आई है, 15 अप्रैल से प्रदेश में गेहूं खरीदी का काम शुरू किया जाएगा. जिसको लेकर जिला आपूर्ति विभाग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. धार जिले के जिला आपूर्ति अधिकारी आरसी मीना ने बताया कि, 15 अप्रैल से जिले में अन्नदाताओं से गेहूं खरीदी का काम शुरू किया जाएगा. इस साल गेहूं खरीदी के लिए जिले में 106 गेहूं खरीदी केंद्र बनाए गए हैं.

प्रदेश सरकार ने इस साल गेहूं खरीदी केंद्रों को बढ़ाया है, जिससे कम समय में ज्यादा किसानों से गेहूं खरीदा जा सकें. इसके साथ ही गेहूं खरीदी के लिए किसानों के पास bhopal.nic से मोबाइल पर मैसेज आएगा, जिन किसानों के पास bhopal.nicसे गेहूं खरीदी के लिए मैसेज आएगा, वहीं किसान मैसेज में दर्शाए गए गेहूं खरीदी केंद्र पर पहुंचेगा और उसी मैसेज के माध्यम से उसी दिन, किसान से गेहूं खरीदी की जाएगी. यदि कोई किसान बिना मैसेज मिले ही गेहूं खरीदी केंद्र पर पहुंचता है, तो उस किसान से किसी भी हाल में गेहूं नहीं खरीदा जाएगा. साथ ही गेहूं खरीदी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाएगा.

गेहूं खरीदी केंद्र पर आने वाले किसानों को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया जाएगा, इसके लिए बकायदा सैनिटाइजर और अन्य संसाधनों की व्यवस्था की गई है. इस साल जिले में ढाई सौ मीट्रिक टन गेहूं खरीदी की संभावना है और इसी को आधार मानकर पर्याप्त मात्रा में जिले में गेहूं के लिए बारदाने (बोरे) बुला लिए गए हैं. साथ ही सभी गेहूं खरीदी केंद्रों पर तुलावटी की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है.

Last Updated : Apr 14, 2020, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details