मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरदार सरोवार बांध में 138 मीटर तक पानी भरे जाने के विरोध में उतरे ग्रामीण, निकाला मशाल जुलूस - गुजरात सरकार

धार के सरदार सरोवार बांध में 138 मीटर तक पानी भरे जाने के विरोध में डूब प्रभावित गांव के लोगों ने मशाल जुलूस निकाला.

Medha Patkar

By

Published : Jul 23, 2019, 2:49 PM IST

धार। गुजरात सरकार और नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा सरदार सरोवर बांध में 138 मीटर तक पानी भरे जाने के फैसले के विरोध में डूब प्रभावित गांवों के लोगों ने मशाल जुलूस निकाला.
दरअसल, गुजरात सरकार और नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण बार-बार सरदार सरोवर बांध में 138 मीटर पानी भरने की बात कर रहा है, जिसका विरोध बांध से प्रभावित धार जिले के गांव के लोग कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लोग डूब प्रभावित गांवों में रह रहे हैं और अभी तक लोगों का विस्थापन नहीं हुआ है और जिनका हुआ है उनको अभी तक आदर्श पुर्नवास सुविधा नहीं मिली है.

138 मीटर तक पानी भरे जाने के विरोध में उतरे ग्रामीण, निकाला मशाल जुलूस
डूब प्रभावितों कि मांग है कि पहले सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावित गांव के सभी लोगों को आदर्श पुनर्वास सुविधा देकर उनका विस्थापन किया जाये उसके बाद ही सरकार बांध में पानी भरने का निर्णय हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details