मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: खराब सड़क से नाराज ग्रामीणों ने की रोड जाम - Villagers road jam

धार के राजवाड़ा में खराब सड़क को लेकर व्यापारियों ने बैरिकेड्स रखकर आवागमन रोक दिया.

villagers-road-jam-due-to-bad-road-in-dhar
ग्रामीण ने की रोड जाम

By

Published : Feb 15, 2021, 5:44 PM IST

धार:राजवाड़ा की खराब सड़क को लेकर शुक्रवार को क्षेत्र के व्यापारियों ने मोर्चा खोल दिया. आक्रोशित व्यापारियों ने सड़क के बीच बैरिकेड्स रखकर आवागमन रोक दिया, लोगों का कहना था कि लगभग 100 मीटर की सड़क 5 साल पहले सीसी रोड हुआ करते थे, लेकिन नगरपालिका ने अपने हित लाभ के लिए अच्छी-खासी सड़क पर डामर कोट बिछा दिया.

होशंगाबादः कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चेतवानी के बाद सड़क के गड्ढे भरना शुरू

एक साल बाद डामर उखड़ने लगा

लगभग एक साल बाद डामर उखड़ने लगा, मूरम बिखरने लगी. जिसकी वजह से राहगीर कई बार गिरे. क्षेत्रवासियों द्वारा कई बार नगर पालिका में आवेदन दिए और लगभग 8 बार सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई, इस पर नगरपालिका कर्मचारियों ने आश्वासन देकर एक शिकायत खत्म करवा दी. बावजूद इसके समस्या का निराकरण नहीं हुआ. इसलिए मजबूर होकर लोगों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा. रास्ता जाम की सूचना पर नगर पालिका के इंजीनियर व पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों ने इंजीनियरों के सामने पूरा मामला रखते हुए समस्या के निराकरण की मांग की. इस पर तत्काल इंजीनियर ने जेसीबी बुलाकर सड़क से डामर कोट निकलवाना शुरू कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details