मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाल्मीकि समाज ने किया पंचायत का गठन, पदाधिकारी किए नियुक्त

धार जिले के मनावर में वाल्मीकि समाज ने पंचायत का गठन किया, जिसमें 4 जिलों के चौधरियों और मुखियाओं ने शिरकत की.

valmiki-society-formed-panchayat-in-manaver-sidhi
वाल्मीकि समाज ने किया पंचायत का गठन

By

Published : Dec 22, 2019, 7:59 PM IST

धार। मनावर में वाल्मीकि समाज ने वाल्मीकि सेवा समिति पंचायत का गठन किया गया. जिसमें 4 जिलों के चौधरी, मुखिया और सरपंचों ने शिरकत की. वहीं सबकी सहमति से उमेश खरे को मनावर वाल्मीकि पंचायत का चौधरी नियुक्त किया गया. साथ ही श्याम बाबा आदिवाल को मुखिया बनाया गया.

वाल्मीकि समाज ने किया पंचायत का गठन

अगर सामाज के किसी घर में गमी हो जाती है, तो वाल्मीकि सेवा समिति पंचायत के सदस्य अपनी सेवाएं देकर उसकी मदद करते हैं. साथ ही समाज को लेकर किसी तरह की समस्या हो, तो चौधरी और सदस्य समाज के लिए आवाज बनते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details