मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: धार में पत्नी के प्रेमी और उसके दो रिश्तेदार महिलाओं को पेड़ से बांधकर दी खौफनाक सजा - lover couople dhar

धार में दो महिला और एक पुरूष को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज पांच को गिरफ्तार कर लिया है.

पेड़ से बांधकर प्रेमी की पिटाई की

By

Published : May 16, 2019, 11:04 AM IST

Updated : May 16, 2019, 1:27 PM IST

धार। अर्जुन कॉलोनी स्थित मानवता को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. प्रेम संबंध के चलते ऐसी खौफनाक सजा दी गई है. जिसे देख आपकी भी रुह कांप उठेगी. दो महिला और एक पुरूष को पीपल के पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

पेड़ से बांधकर प्रेमी की पिटाई की


घटना धार जिले के अर्जुन कॉलोनी की है, जहां रहने वाले एक युवक की पत्नी दूसरे शख्स के साथ चली गई थी. मामले की जानकारी जब महिला के पति को लगी तो उसने अपनी पत्नी के प्रेमी को मामला सुलझाने की बात कहकर घर बुलाया. प्रेमी जब अपनी दो रिश्तेदार महिलाओं के साथ उसके घर पहुंचा तो तीनों को पेड़ पर बांधकर जमकर पीटा गया.

कॉलोनीवासी पूरा घटनाक्रम देखते रहे लेकिन बचाव करने नहीं आए. एक महिला ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिटाई करने वाले 8 लोगों पर मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : May 16, 2019, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details