मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कहने को होटल, निकला सट्टे का अड्डा: 40 लाख का हिसाब पकड़ा, 5 गिरफ्तार - धार अपडेट न्यूज

पुलिस ने शनिवार शाम दबिश देकर निजी होटल में चल रहे क्रिकेट का सट्टे का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 रसूखदार लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने 30 से 40 लाख रुपए के अलावा एक लैपटॉप, एक डिजिटल बॉक्स, एक एलईडी और 21 मोबाइल के साथ अन्य सामग्री जब्त की है.

Police arrested five accused
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2021, 4:40 AM IST

Updated : Jul 11, 2021, 6:53 AM IST

धार। त्रिमूर्ति चौराहे पर स्थित एक निजी होटल में कोतवाली पुलिस ने शनिवार देर शाम दबीश देकर क्रिकेट का सट्टा पकडा. जानकारी के अनुसार शहर के कुछ रसूखदार लोग जो कि लंबे समय से यहां क्रिकेट के सट्टे का संचालन कर रहे थे. जिन्हें पुलिस ने पकड़ा है, मौके से पुलिस ने 30 से 40 लाख रुपए के अलावा एक लैपटॉप, एक डिजिटल बॉक्स, एक एलईडी और 21 मोबाइल के साथ अन्य सामग्री जब्त की है.

निजी होटल में चल रहे क्रिकेट के सट्टे का पुलिस ने किया भंडाफोड़
  • पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार ने बताया कि कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन पर कई गई है. मुखबीर से सूचना मिली थी कि त्रिमूर्ति नगर स्थित बालाजी होटल में क्रिकेट का सट्टे का कारोबार चल रहा है, जो कि लंबे अरसे से यहां संचालित किया जा रहा है. एसपी के निर्देश पर कोतवाली टीआई कमलसिंह ने कार्रवाई की है, जिसमें पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इंग्लैंड-भारत मैच पर सट्टा लगाने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार

  • 40 लाख के क्रिकेट के सट्टे का हिसाब बरामद

नगर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र धुर्वा ने बताया कि कार्रवाई शनिवार शाम साढ़े छह से सात के बीच हुई है. दबिश में राजू राठौर, अशोक राठौर, आनंद अग्रवाल, अंकित मकवाना और विक्रम पंवार को पकडा है. यहां से 30 से 40 लाख के क्रिकेट के सट्टे का हिसाब मिला है. इसके अलावा अन्य सामग्री भी जब्त की है. आगे की कार्रवाई जारी है. एक पेन ड्राइव भी जब्त की है, जिससे और भी लेन देन की जानकारी मिलने की संभावना है.

Last Updated : Jul 11, 2021, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details