धार। मनावर में कोरोना महामारी को हराने और ईद के त्योहार को देखते हुऐ पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला गया. अनुविभागीय अधिकारी कारणसिंह रावत ने कहा कि, नगर के नागरिकों से निवेदन है कि, शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक जनता लॉकडाउन का पालन करें अपने- अपने घरों से न निकले. ईद घरों में मनाकर प्रशासन को सहयोग करें.
पुलिस- प्रशासन ने निकाला में फ्लैग मार्च, लोगों से की लॉकडाउन का पालन करने की अपील - Police Flag March in Manavar
धार जिले के मनावर में कोरोना महामारी, ईद के त्योहार और कर्फ्यू को मद्देनजर एसडीओपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी और पुलिस ने नगर के प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान लोगों से लाकडाउन का पालन करने की अपील की गई.
dhar
टीआई एमपी वर्मा ने कहा कि, जनता का शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बाहर निकलाना निषेध है और इसका हर नागरिक पालन करे. फ्लैग दल बल के साथ संवेदनशील क्षेत्र से निकले गए फ्लैग मार्च में एसडीओपी करणसिंह रावत, तहसीलदार सीएस धारवे और पुलिस स्टाफ के साथ थाना प्रभारी मौजूद रहे.