धार। जिला केंद्र के समीप ग्राम उटावद में फॉरलेन पर देर शाम पांच बजे भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. जिसमें एक 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई व उसके पिता गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज जारी है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सड़क दुर्घटना में बेटी की मौत, पिता गंभीर घायल - एक की मौत
जिले में सड़क हादसे में एक बालिका की मौत हो गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सड़क दुर्घटना में बेटी की मौत
जानकारी के अनुसार कैलाश पिता सौभान उम्र 33 वर्ष निवासी बिमरोड थाना सरदारपुर अपनी बेटी के साथ बिमरोड से इंदौर देवास नाका जा रहा था. जहां कैलाश मिस्त्री का काम करता है. इंदौर जाते समय रास्ते में ग्राम उटावद के समीप कैलाश की मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार हो गए. मोटरसाइकिल हार्वेस्टर मशीन में जा घुसी. जिसमें उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है.