मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सिंह नहीं अब कमलनाथ हैं मध्यप्रदेश के नए अच्छे-सच्चे मामाः मंत्री - मप्र समाचार

पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने धार जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ को मध्यप्रदेश का नया और सच्चा मामा बताया है.

सुरेंद्र सिंह बघेल नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री

By

Published : Jun 25, 2019, 10:46 PM IST

धार। नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को मध्यप्रदेश का नया और असली मामा बताया है. वह कुक्षी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां सामूहिक विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत 640 जोड़ों की शादी हुई, जिनमें 14 मुस्लिम जोड़े भी शामिल हुये. इस दौरान जोड़ों को पौधे भी वितरित किए गए, जिसके माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया.

पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने सीएम कमलनाथ को मध्यप्रदेश का नया और सच्चा मामा बताया


बघेल ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश के नए और सच्चे मामा हैं. छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा आदिवासी हैं और मुख्यमंत्री को पता है कि आदिवासियों की क्या परंपरा है, उसी परंपरा के अनुरूप सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन मध्यप्रदेश में हो रहा है और इस योजना का फायदा प्रदेश के सभी लोगों को हो रहा है.


जिस तरह से पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को मध्यप्रदेश का नया मामा बताया है, उसके बाद से ही इस बयान पर चर्चा हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details